जालंधर में डब्ल मर्डर-मरने वाले भी अपराधी मारने वाले भी अपराधी,सुने पुलिस की ज़ुबानी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में सो रहे दो दोस्तों का मर्डर करने के मामले में जालंधर पुलिस के एसीपी निर्मल सिंह ने खुलासा किया है, पुलिस जाँच में खुलासा हुआ है है कि विनय तिवारी ओर शिवम की हत्या उसकी के दोस्त मनी

मिठापुरिया ने की जो नाजायज रिवाल्वर से हत्या करने के बाद मौके से फरार हो गया। मृतक युवकों पर भी पहले कई आपराधिक मामले दर्ज है।