छत से टूटी ग्रिल गिरी गली में बच्चे के सिर पर,मौके पर मौत

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

गली में गुज़र रहे बच्चे के सिर पर छत से टूटी ग्रिल गिर गई जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पंजाब के मोहाली की है जहां मकान के ऊपर ग्रिल रिपेयर होने वाली थी जो दीवार के ऊपर काफ़ी पुरानी लगी हुई थी पर मकान मालिक ने उसकी तरफ़ ध्यान नहीं दिया।

गली से तीन बच्चे गुज़र रहे थे कि अचानक ग्रिल टूटकर बच्चे के सिर पर जा गिरी। जिससे बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।