BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में मोबाइल पर बात करते समय युवक की ज़मीन पर पड़ी बिजली की नंगी तार से करंट लगने से मौत हो गई है, मृतक 21 साल का लक्की निवासी संतोखपुरा हरदयाल नगर के रूप में हुई है। लक्की
जो कि लंबा पिंड चौक के पास से पैदल मोबाइल सुनते जा रहा था कि अचानक ज़मीन पर गिरी बिजली की तार के ऊपर उसका पैर आ गया जिससे उसे करंट लग गया ओर मौके पर मौत हो गई।