BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में शनिवार को किसानों से भरी 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त हो गईं, जिनमें 3 महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा लोग घायल हैं। ये दोनों हादसे अलग-अलग हुए। इनमें एक बस खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के अनशन में जा रही थी।
वहीं, दूसरी बस से लोग हरियाणा के टोहाना में आयोजित संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत में शामिल होने से जा रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों और मृतकों को बरनाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है। चश्मदीद बताते हैं कि दोनों हादसे सड़क पर धुंध के कारण हुए हैं।
धुंध के कारण ट्रक के पीछे टकराई बस
किसानों ने बताया है कि धुंध के कारण ट्रक दिखाई नहीं दिया, और पीछे से चली आ रही बस उसमें टकरा गई। इससे बस का केबिन टूट गया। बस टकराने से झटका लगा था, जिससे कुछ किसान घायल हुए हैं। इसके बारे में पुलिस को भी सूचना दी गई।