BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
पंजाब में नगर निगम चुनाव के बाद अब मेयर की कुर्सी ख़ाली पड़ी है, जिसके लिए अब कोई दावेदार मेयर की कुर्सी पर अपना कबजा जमाना चाहते हैं पर फ़िलहाल किसी को भी मेयर का चेहरा साफ़ नहीं है जालंधर फगवाड़ा पटियाला अमृतसर में सीट को रिज़र्व रखा गया है जबकि लुधियाना में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसमें महिला मेयर का नाम होगा। बाक़ी जिलों में डिविज़न कमिश्नर को फ़िलहाल मेयर बनने तक काम करना होगा।