जालंधर में दोस्तों ने कर दिया गोलियाँ मारकर दो दोस्तों की कत्ल

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में दो दोस्तों ने गोली मारकर दो दोस्तों का कत्ल कर दिया, घटना जालंधर के लंबा पिंड के अधीन आते शहीद उधम सिंह नगर की है। बताया जा रहा है कि बीती रात ड्रिंक करते समय दो युवकों का कत्ल कर दिया गया है। मृतक की पहचान विनय तिवारी निवासी बस्ती शेख व मोती सिंह नगर। के रहने वाले शिवम् के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों अपने एक दोस्त के घर में सो रहे थे जिनको सोए हुए को युवकों ने गोली मार दी। एसीपी रिषभ मामले की जाँच में लगे है।