BURNING NEWS✍️
भारत में मंगलवार को भूकंप के झटकों से कई राज्य के लोग दहल उठे है,मंगलवार सुबह 6:35 पर भूकंप के तेज झटके लगे जिसका केंद्र नेपाल का गोकर्णेश्वर बताया जा रहा है,भूकंप के तेज झटके बिहार पटना,पश्चिम बंगाल सहित आसपास महसूस किए गए लोगो डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आएं। हालाँकि कोई जानी नुक़सान होने की फ़िलहाल कोई सूचना नहीं है।