BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में लगातार तीन दिन स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है, पंजाब सरकार के द्वारा छुट्टी का ऐलान करने का मकसद चुनावों को मद्देनजर है। पंजाब सरकार ने शुक्रवार को चुनावों से पहले स्कूल कालेज जहां पर चुनावों के मद्देनज़र बूथ स्थापित होने हैं उनकी तैयारियों के लिए ये आदेश जारी किया गया है । पंजाब में नगर निगम चुनावों के मद्देनजर शुक्रवार मिती 20 से लेकर 22 तक छुट्टी की घोषणा की गई है।