थम गया चुनावों का प्रचार-इतने बजे से शराब ठेके भी होंगे बंद

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में नगर निगम चुनावों में प्रचार अब थम गया है जिसके बाद अब कोई भी उम्मीदवार चुनाव प्रचार रोड शो या डोर टू डोर नहीं करेगा। हालाँकि नुक्कड मीटिंग ही कर सकेंगे। वहीं चुनावों के दौरान मिती 21 दिसंबर को शनिवार से शराब के ठेके बंद होंगे। चुनाव प्रचार बंदलहोने के बाद अब उम्मीदवारों ने घरों में जाकर मीटिंगों का दौर शुरू कर दिया है।