BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में फ़्रूट मंडी में चेयरमैन पर हमले की सीसीटीवी सामने आई है जिसमें कुछ युवकों ने चेयरमैन को घेरकर उस पर हमला कर दिया। हमले की सीसीटीवी सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।
हमलवारों की तलाश की जा रही है। मंडी के आड़ती एसोसिएशन के चेयरमैन बब्बू की मंडी में जगह पर किसी ने क़ब्ज़ा किया था जिसका पर्चा भी उन्होंने दर्ज करवाया था जिसके बाद उन्हीं लोगों पर हमले का शक है।