BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की टीम का लारेंस गैंग के साथ मुक़ाबला हो गया है जिसमें दोनों तरफ़ से सीधी गोलियाँ चलने की सूचना है, पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा की टीम को सूचना मिली थी कि देयोल नगर के पास लारेंस गैंग के गुर्गे छिपे हैं जो सूचना पर वहाँ पहुँचे तो देयोल नगर में आमने सामने मुक़ाबला हो गया। बताया जा रहा है कि एक गैंगस्टर को गोली भी लगी है जो पुलिस की भारी टीम फ़िलहाल मौके पर है। देयोल नगर विश्वकर्मा मंदिर के पास ये वारदात हुई है।