ट्रैवेल एजेंट के घर पहुँची NIA,चार घंटे पूछताछ

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

ट्रैवल एजेंट के घर में दिन चढ़ते ही NIA की टीमों ने दबिश दी है जिन्होंने ट्रैवेल एजेंट से क़रीब चार घंटे पूछताछ की। सूत्रों की मानें तो विदेश में बैठे अपराधियों के नंबरों पर कुछ फ़ोन हुए थे जिनके बारे में पूछताछ की जा रही है। बठिंडा में दिन चढ़ते ही ट्रैवेल एजेंट के घर पहुँची NIA टीम ने गुरप्रीत सिंह जोड़ा से पूछताछ के बाद उसके फ़ोन भी क़ब्ज़े में ले लिए हैं ओर दो दिन बाद चंडीगढ़ पेश होने को कहा है।