BURNING NEWS RAJESH SHARMA
जालंधर पुलिस को लूट की झूठी सूचना देकर जहां पुलिस की कार्यप्रणाली को चुनौती दी गई वहीं झूठी सूचना देकर ख़ुद का फ़ायदा करने वाले रवि ज्वैलर के मालिक को पुलिस ने बिना कार्रवाई माफ़ कर दिया। जो कि मामला हैरान करने वाला है इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि पुलिस को झूठी सूचना या शिकायत देकर किसी पर तरस किया जाए पर पहली बार ये काम जालंधर पुलिस ने किया है। रवि ज्वैलर के मालिक के द्वारा पुलिस को सूचना दी थी कि उनकी दुकान में डकैती हुई है पर बाद में पुलिस हाथ पाँव मारती रही जब सब साफ़ हो गया कि मालिक ने ही झूठी सूचना देकर प्रशासन को गुमराह किया तो पुलिस ने रवि ज्वैलर के मालिक पर क़ानूनी कार्रवाई करने की बजाए दरिया दिल दिखा इसे माफ़ कर दिया ओर मामला वहीं रफ़ा दफ़ा कर प्रेस नोट तक जारी कर दिया। जबकि इससे पहले कई ऐसे मामले हैं जिन पर कार्रवाई हुई है। पर रवि ज्वैलर के मालिक पर या तो पुलिस ने किसी दबाव में काम किया या कुछ ओर, पर जो भी है आने वाले समय में लोग अगर ऐसे झूठी सूचना देकर माफ़ी माँगेंगे तो क़ानून को हर कोई हाथ में लेकर घूमेगा।