जालंधर में हिंदू संगठनों ने पकड़ा गऊ मांस से भरा ट्रक,हो रहा हंगामा

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

गऊ मांस की तस्करी करने का मामला एक बार फिर से सामने आया है जिसमें मांस से भरे ट्रक को हिंदू संगठनों ने पकड़ा है, घटना के बाद थाना आठ की पुलिस ने मौके पर पहुँच जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है की बजरंग दल जालंधर को सूचना मिली थी जालंधर में गऊ मांस से भरा ट्रक आया है जिसकी सूचना पाते ही उन्होंने ट्रक को पीछा कर क़ाबू किया। मौके पर पुलिस ने पहुँच आरोपियों की गाड़ी क़ब्ज़े में ले ली है।