ज्वैलर की दुकान में 50 लाख की चोरी, CCTV में क़ैद चोर

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA (VARINDER)

जालंधर में मशहूर ज्वैलर की दुकान को लुटेरों ने निशाना बनाकर लाखों की क़ीमत के गहने चुरा लिए। घटना पंजाब के जालंधर शहर के अधीन आते फिल्लौर की है। दुकान मालिक विनोद ने बताया कि पुरानी तहसील के पास उनकी ज्वैलर की दुकान है जो दुकान को वो रात 8

बजे बुधवार बंद करके आए थे कि सुबह देखा कि दुकान के ताले टूटे पड़े थे ओर अंदर से सारा सामान चोरी हो चुका था। दुकान में मालिक ने प्रेस वार्ता करके चोरी की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चोर दुकान से क़रीब 50 लाख के गहने चुरा ले गए।