BURNING NEWS ✍️
वार्ड में हुई मीटिंग अब रैली का रूप धारण करने लगी है, वार्ड नंबर 68 में अविनाश मानक की मीटिंग ने रैली का रूप धारण कर लिया। लोगों के भरपूर समर्थन में मानक की जीत का विश्वास जताया जा सकता है। युवा नेता मानक के द्वारा लोगों से वोट माँगी गई तो वहीं बुजुर्ग ओर महिलाओं ने उन्हें एक तरफा जीत दिलाने का आश्वासन दिया।