जालंधर में चोरी की कारों को काटकर बेचता था कबाड़िया,पुलिस ने किया क़ाबू

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में लोगों की घरों के बाहर खड़ी कारों ओर कमरशियल वाहनों को चोरी करने वाले बडे गिरोह को पुलिस ने क़ाबू किया है,जिनके पास से कटी हुई कारें से सामान बरामद भी हो गए है,देर रात जालंधर पुलिस के उच्चाधिकारी इस चोर को पकड़ने के बाद कई जगह से चोरी की कारों को काटने के बाद बिके इंजनों को बरामद कर रहे है। पकड़े गए चोर ने लंबा पिंड चौक के नज़दीक एक गडाउन बनाया था जहां रोज़ रात को जालंधर में चोरों के सारे सामान को ख़रीदा जाता था जिसके बाद चोर उन चोरी के सामान में कारो को तुरंत काटकर आगे बेच देता था। बताया जा रहा है कि चोर ने पूरे जालंधर से सैंकड़ों चोरी के वाहन चुराकर लंबा पिंड चौक के कबाड़ियए को बेचे थे जो कबाड़िए को गिरफ़्तार करने में पुलिस छापेमारी कर रही है। सूत्रों के अनुसार जालंधर के लाडोवाली रोड पर एक ऐसे कबाड़िए को चोरी की कारों के इंजन बेचता था जिसने हाल ही में कबाड़ की कमाई में करोड़ों का शोरूम भी नया बनाया है,वही बस्ती शेख़ के काला सिंघा रोड पर नाजायज कबाडिए भी इसी चोर कबाड़िए के सम्पर्क में थे। 

                 थाना-8 में वीरवार को एक मामला सामने आया है जिसमे लक्ज़री व कमर्शियल गाड़ियां चुराने व उसको कबाड़ कर बेचने वाला गिरोह पकड़ में आया है। फिलहाल पुलिस तफ्तीश कर रही है और आधिकारिक पुष्टि नहीं कि है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एक चोर व एक कबड़िया गिरफ्तार किया गया है जोकि हरदयाल नगर के करीब 1 कनाल से अधिक जमीन वाले प्लाट में प्लान बना पहले गाड़ियां चोरी करते थे और फिर उक्त जगह पर उसको कबाड़ कर बेचते थे। गौरतलब हैकि कबाड़ में इंजन से लेकर सभी स्पेयर पार्ट अच्छे दामों में उपलब्ध करवाए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि लडोवाली रोड पर भी एक ‘र’ अक्षर से नाम वाला कबड़िया है जोकि जल्द कबाड़ का ही नया शोरूम खोलने जा रहा है। और इस मामले में उसके तार पुलिस जांच में सामने आ सकते हैं। गौरतलब है कि उक्त कबाड़ के शोरूम की इमारत पर पूर्व सीपी का नाम लिखा हूआ है। जल्द पकड़े गए आरोपियों का नाम प्रकाशित किया जाएगा।