जालंधर सहित 4 जिलों में घर इस तारीख से पहुँचेगा चालान, CCTV कैमरे शुरू

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं है। अब पुलिसकर्मी भी चालान का डर या पैसे लेकर नियम तोड़ने वालों को छोड़ नहीं पाएंगे। इसके लिए पंजाब पुलिस ने पांच हजार बॉडी वार्न खरीदने का फैसला लिया है। यह प्रक्रिया अगले दो से तीन महीने में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा ओवर स्पीड वाहन चालकों से निपटने के लिए पुलिस स्पीड गन से निपटेगी। जबकि जांलधर, मोहाली, अमृतसर और लुधियाना में कैमरे लगाने का प्रोजेक्ट पूरा हो चुका है। 26 जनवरी से इन इलाकों में ई-चालान की व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

ऑडियो-वीडियो रिकॉर्ड करने में होंगे समक्ष

पहले चरण में पुलिस की तरफ से सड़क सुरक्षा फोर्स के लिए 144 कैमरे खरीदे गए थे। जिनका रिजल्ट बहुत बच्छा रहा है। इसके बाद अब 23 जिलों के 5 हजार कैमरे खरीदने की योजना तैयार की गई है। कैमरों की विशेषता यह रहेगी कि यह ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग करने में सक्षम होगा। ट्रैफिक कंट्रोल रूम के साथ कैमरा जुड़ा होगा। वहीं, ड्यूटी के दौरान कैमरा ऑन करना जरूरी होगा। इससे पहले मोहाली समेत कुछ जिलों में कैमरों का पायलट प्रोजेक्ट चलाया गया था। जिसका रिजल्ट काफी अच्छा रहा था।
नशेड़ी ड्राइवरों से निपटने के लिए एल्कोमीटर

नशा करके गाड़ी चलाने वालों को लेकर भी पुलिस सख्त है। 400 एल्कोमीटर खरीदने की प्रक्रिया चल रही है। 669 एल्कोमीटर खरीदे गए हैं। इसके अलावा 28 लेजर स्पीड गन ख्ररीदने की मंजूरी दी गई।