भारत के बाद इस देश में बैन हुआ TIK Tok, यूज़र्स परेशान

BURNING NEWS✍️

भारत के बाद अब टिक टोक को बैन अन्य देशों के द्वारा भी शुरू कर दिया गया है, बीती रात के बाद गूगल एप से टिक टोक अचानक ग़ायब हो गया। TikTok अमेरिका में ऑफलाइन हो गया है. यह सब कुछ अमेरिका में रविवार से नया कानून लागू होने से कुछ समय पहले हुआ. इसके साथ ही  Apple Hub ने बताया कि अमेरिकी App Store से Tiktok ऐप को रिमूव किया जा चुका है. अमेरिका में कई यूजर्स को TikTok ओपेन करने के बाद ऑफलाइन का मैसेज नजर आया, जिसे कुछ यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर भी किया.