जालंधर में भाजपा ने पार्टी से निकाले अपने 6 पुराने नेता

BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA 

जालंधर में भाजपा ने अपने 6 पार्टी के नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, पार्टी हाईकनाम के आदेशों पर भाजपा प्रधान ने जालंधर में भाजपा पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते तुरंत प्रभाव से विनीत धीर,सौरभ सेठ,कुलजीत हैप्पी,गुरमीत चौहान एवं अमित लुधरा वेस्ट विधानसभा जालंधर के भाजपा कार्यकर्ताओ को भाजपा की सदस्यता से निलंबित किया है।