BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में बीती रात कुछ युवकों ने पुलिस मुलाजिम के साथ जमकर गाली गलौच किया। गाली गलौज करने वाला जालंधर में शराब तस्कर बताया जा रहा है जिस पर थानों में मामले भी दर्ज हैं? बीती रात की वीडियो सामने आई है जिसमें शराब तस्करी करने वाला सोनू सिलेंडर नाम का युवक पुलिस मुलाजिम सब इंस्पेक्टर victo मसीह को गालियाँ निकाल रहा है। जिसके बाद पुलिस वाला भीड का विरोध कर रहा है। वीडियो में पुलिस मुलाजिम का मोबाइल छीनने का भी प्रयास किया गया। हालाँकि बाद में पुलिस ने बाद में तस्कर सोनू की गाड़ी को क़ब्ज़े में ले लिया ओर उससे थाने में माफीनामा लिखवाया।