आम आदमी पार्टी में जालंधर के इन नेताओं की टिकट फ़ाइनल,पढ़ें नाम

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नगर निगम चुनाव में अधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों की घोषणा भले ही आम आदमी पार्टी ने  नहीं की है पर कई उम्मीदवारों के नाम लिस्ट में फ़ाइनल कर दिए गए है। वार्ड नंबर 42 से रोमी वधवा,वार्ड नंबर 51 से सुभाष गोरियाँ,हरसिमरनजीत बंटी,मुकेश सेठी,राजकुमार राजू 44नंबर, वार्ड नंबर 46 में तरसेम सरगोतरा ओर रजनीश की टिकट में पेंच फँसा है, वहीं वार्ड 43 टिक्का, को टिकट फ़ाइनल हो चुकी है। वार्ड नंबर 48 में पेंच फँसा हुआ है जिसमें लाडा को टिकट मिलनी लगभग तय है। वार्ड नंबर 54 से संदीप वर्मा को टिकट मिलने जा रही है। वहीं वार्ड 42 से परमजीत महे को टिकट मिली है।