BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
नगर निगम चुनावों में कांग्रेस की लिस्ट उम्मीदवारों का देश लगभग ख़त्म कर चुकी है, वहीं मौजूदा सरकार आम आदमीं पार्टी की तरफ़ से लिस्ट फ़ाइनल हो चुकी है जिसमें पुराने कार्यकर्ताओं के साथ दूसरी पार्टी से आए कुछ चेहरों को टिकट देकर उन्हें मैदान में उतारा जाने वाला है, नोमिनेशन भरने का वीरवार को आख़िरी दिन है ओर आज भी कांग्रेस पार्टी की लिस्ट दोपहर के बाद फ़ाइनल होगी, कांग्रेस के सीनियर नेताओं जिनकी टिकट देने में ड्यूटी लगी थी उनकी अपनी व्यस्तता के कारण ये देरी हो रही है पर टिकट मिलने के बाद नोमिनेशन भरने का कल आख़िरी दिन होगा ऐसे में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सबसे ज़्यादा हताश हो रहे है। मौजूदा सरकार में बैठे टिकट के चाहवानो को उनकी टिकट की कहानी पहले ही बता दी गई है ओर कुछ ही समय में टिकटों की घोषणा होने वाली है जिसके बाद सबसे देरी से टिकट देने में कांग्रेस पार्टी ही रह जाएगी। ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों के हौंसला परस्त होते जा रहे हैं ओर वो दूसरी पार्टियों की तरफ़ अपना रुख़ कर रहे हैं।