पूर्व पार्षद हरशरण कौर हैप्पी पहुँची कांग्रेस के खेमें में,भाजपा के नेता ने भी छोड़ी पार्टी

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में नगर निगम चुनावों के नज़दीक आते ही अपनी पार्टियों को छोड़कर नई पार्टियों में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है, कांग्रेस छोड़कर आम आदमीं पार्टी में आईं पूर्व पार्षद हरशरण कौर हैप्पी अब कांग्रेस खेमें में नज़र आई है, कांग्रेस में टिकट मिलने की सूरत में विधायक परगट सिहं ने उन्हें पार्टी में शामिल किया है हालाँकि इसकी तस्वीर पार्टी में शामिल होने के बाद जारी नहीं की गई क्योंकि दोनों तरफ़ कहीं से भी टिकट मिले इस कारण तस्वीर देर रात जारी हुई। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी में अभी टिकटों को बांटा नहीं था पर हैप्पी लगातार टिकट की माँग कर रही थी जिन्हें कांग्रेस ने टिकट देने की बात मानी तो परगट सिंह उनके पास पहुँचे। वहीं हैप्पी के साथ बस्ती शेख के भाजपा नेता चरणजीत सिंह उर्फ़ लक्की मक्कड़ भी आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं जिनको वार्ड नंबर 50 से कांग्रेस उम्मीदवार घोषित करने जा रही है।