BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
सर्वोदय अस्पताल के साथ करोड़ों की ठगी करने वाले जालंधर के नयूरो सर्जन डाक्टर पंकज त्रिवेदी की मुश्किलें आने वाले दिनों में ओर बढ़ेगी। कई संगीन धाराओं में पुलिस की लंबी जाँच के बाद मामले में नामज़द हुए डाक्टर पंकज त्रिवेदी को निचली अदालत से ज़मानत मिलने के बाद सर्वोदय अस्पताल ने बढ़ा एक्शन लिया है। सर्वोदय अस्पताल की मैनेजमेंट ने सुपरिडेंट हरमेश ढिललो को एक माँग पत्र सौंप कर कहा कि जिस अदालत में डाक्टर पंकज त्रिवेदी को ज़मानत दे दी गई है वो अदालत बदली जाए या आने वाली तारीख़ पर उन पर दर्ज केस को पूरी तरह देखकर सलाह लेने के बाद ही कोई फ़ैसला किया जाए। सर्वोदय अस्पताल की मैनेजमेंट ने कहा कि उनके साथ क़रीब पाँच करोड़ की ठगी डाक्टर पंकज त्रिवेदी ने की ओर उन्हें ऐसे मामले में ज़मानत मिलना हैरान करने वाली बात है। पंकज त्रिवेदी के अपराध को कम नहीं देखा जाना चाहिए जिसकी अगली तारीख़ पर पूरी जाँच के बाद ही फ़ैसला ले। तांकि ठगी के शिकार अस्पताल सर्वोदय को भी इंसाफ़ मिले। सर्वोदय अस्पताल की मैनेजमेंट को पूरा विश्वास है कि उन्हें अदालत से इंसाफ़ मिलेगा।