BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
मोटर वेहिकल क़ानून लागू होते ही लोगो की जेबों पर भारी असर पड़ने लग गया है। दिल्ली में एक एेसा मामला सामने आया है जिसमें चालान कटने वाली सकूटरी की क़ीमत मात्र 10 हज़ार है पर उसके पाँच चालान काटे गए जिनकी क़ीमत 23000 रूपए है। जो वाहन के मालिक ने वाहन को लेने से मना कर दिया है ओर वाहन अब थाने में जमा है। वाहन के मालिक दिनेश मदान का कहना है कि वाहन की क़ीमत से ज़्यादा चालान है जो वह नही भुगतेंगे ।