BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
विदेश भेजने के नाम पर लाखों ढकारने वाले जालंधर के ट्रैवल एजेंट पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। हैरानी की बात है कि ट्रैवेल एजेंट पर मामला दर्ज किया गया उसकी गिरफ़्तारी तक नहीं हुई कि अभी भी ठग एजेंट फिर से लोगों को लूटने का धंधा चमकाने लगा है। जालंधर का रहने वाले ये एजेंट कभी छोटे मोटे देशों के वीजे लगवाकर लोगों को लूटता था अब इसने एक दम से मोटी कमाई ऐंठेंगे के लिए बढ़े देशों के वीजे स्टार्ट कर लोगों को लूटने का धंधा बना लिया। लोगों को लूटकर मोटी कमाई करके शहर छोड़ भागने वाले इस एजेंट के खिलाफ पुलिस ने पर्चा भी दर्ज कर दिया है पर बावजूद इसके उक्त एजेंट ने ठगी का दफ़्तर भी खोल रखा है ओर एडवरटाइज़िंग करके लोगों को ओर लूट रहा है। उक्त एजेंट के खिलाफ पर्चा दर्ज होने के बावजूद भी उसका लाईसेंस रद्द ना होने की शिकायत प्रशासन को दी गई है। जो जल्द ही एजेंट की गिरफ़्तारी के साथ उसका लाइसेंस रद्द किया जाएगा।