वाह री पंजाब सरकारः टीचरों की स्कूल छोड़ हड़ताल,बच्चों का भी भविष्य ख़राब

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

पंजाब सरकार की कच्चे अध्यापकों को मारू नीतियों के कारण जहां पंजाब भर के सारे कच्चे अध्यापकों ने स्कूल पक्के तौर पर छोड़ हड़तालों का सिलसिला बरकरार कर दिया है। वहीं अध्यापकों को शिक्षा विभाग में पक्का ना करने की ज़िद के कारण जहां मामूली तनख़्वाह में अपने परिवार का पेट भरने वाले अध्यापकों की ज़िंदगी दांव पर लगी है वही स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य भी अदर में लटक गया है। बच्चों को स्कूलों में पढ़ाने वाला कोई नहीं। स्कूल खुल रहे है पर पढ़ाई करवाने वाला कोई नहीं। उच्च शिक्षा का दावा करने वाली पंजाब सरकार के खिलाफ आज मोहाली में नहीं धरना लगने जा रहा है जिसमें दिल्ली के सीएम केजरीवाल अध्यापकों को संबोधित करेगें। वहीं आने वाले समय में केजरीवाल के अध्यापकों को किए ऐलान पंजाब की सत्ता का तख्ता पलट सकते है।

error: No Selection, Please!!!