BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
विदेशों की चाह रखने वाले युवकों को लूटने में जहां ट्रैवल एजेंटों पर भरोसा करना लोगों की मजबूरी बनी हुई है वही उसी मजबूरी का फ़ायदा उठाकर ट्रैवल एजेंट भोले भाले लोगों को लूटने में लगे है। जालंधर के एक मशहूर एजेंट ने अब पुर्तगाल के नाम पर कई लोगों को ठगी का शिकार बना दिया है। ठगी के शिकार हुए लोग अब पैसे वापिस माँगने में लगे है पर एजेंट किसी को भी पैसे वापिस देने को नहीं माना। हालाँकि लोगों ने एजेंट के आफ़िस में जमकर हंगामा किया ओर एजेंट की एक वीडियो भी बनाई है जिसमें एजेंट सभी को 6 महीने में रुपए वापिस लौटाने का दावा कर रहा है। कभी अरब देशों का काम करने वाले एजेंट ने अब यूरोप देशों का काम शुरू किया था पर बाद में उसने लोगों से रुपए इकट्ठा करके नक़ली वीजे थमा दिए। लोगों के वीजे कोरोना के कारण कोई देश नहीं लगा रहा था। इनौवा गाड़ी में घूमने वाला टरैवल एजेंट अब लोगों के करोड़ों डकार विदेश भागने की फ़िराक़ में है। पुलिस को शिकायत देने के लिए कई लोग एजेंट की झूठी बातों पर भरोसा कर बैठे है।