BURNING NEWS✍️ RAJESH SHARMA
जालंधर में कांग्रेस की पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर की नाजायज कालोनी पर भले ही पिछले दिनों से नगर निगम में सैटिंग के साथ कालोनी बनाकर लोगों को प्लाट बेच दिए हो पर अब नगर निगम से ऊपर उठकर विजीलेंस में इसकी शिकायत कर दी गई है, जिसके बाद विजीलेंस ने इस कालोनी की शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायत के बाद अब कालोनी के सारे दस्तावेज़ों को दोबारा से चौक किया जाएगा बता दें कि आम आदमी पार्टी की सरकार के में नाजायज कालोनियों पर अंकुश लगाया जा रहा है पर इसी बीच जालंधर में कांग्रेस पार्टी की पूर्व डिप्टी मेयर सुरेंद्र कौर के बेटे ने कालोनियाँ काटकर खुद करोडो रुपए कमा लिए पर नगर निगम ओर सरकार को करोड़ों का रगडा लगा दिया ।कांग्रेस नेत्री की ये पहली नाजायज कालोनी नहीं है इससे पहले भी उसने जालंधर वेस्ट के इलाक़े में नाजायज कालोनियों का अंभार लगा दिया था पर तब कांग्रेस के विधायकों ओर सरकार की शह पर उसने सारा काम किया ओर प्रशासन को खूब रगड़ा लगाया।