छाबड़ा स्वीट बेच रहा था ख़राब सामान,ग्राहकों ने लगाया धरना: सेहत विभाग की कार्रवाई पर शक

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

जालंधर में मशहूर स्वीट शाप पर ख़राब सामान बेचने को

लेकर ग्राहकों ने दुकान के बाहर धरना प्रदर्शन किया। ख़राब सामान बिकने से जहां लोगों की सेहत को नुक़सान पहुँचना था वहीं जालंधर के सेहत विभाग की पोल भी खुली है। सेहत विभाग मात्र दिखावे के लिए काम कर लोगों की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहा है। छाबड़ा स्वीट्स शॉप पर आज उस समय हंगामा हो गया जब खराब रसमलाई की शिकायत करने पहुंचे ग्राहक की छाबड़ा स्वीट शॉप मालिक ने कोई सुनवाई नहीं की ओर ना ही सामान वापिस लिया।

स्वीट शॉप मालिक ने जब अपनी गलती नहीं मानी तो लोगों ने छाबड़ा स्वीट्स के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना जैसे ही थाना चार की पुलिस को लगी तो वे मौके पर पहुंची।

ग्राहक रवि ने बताया कि वह खराब रसमलाई का डिब्बा लेकर छाबड़ा स्वीट्स पर पहुंचा जब मालिक से बात की गई तो मालिक ने अपनी गलती नहीं मानी और उल्टा उन्हें बुरा भला कहना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को शांत करवाया।  रवि सभरवाल का कहना था कि वह फूड सप्लाई विभाग को छाबड़ा स्वीट के बारे में शिकायत दर्ज करवाएंगे कि उनकी मिठाइयों की जांच की जाए वह ग्राहकों को खराब सामान बेच रहे।