BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर के कई अस्पतालों में काम करने वाले मशहूर सपाईन मास्टर डाक्टर पंकज त्रिवेदी की मुश्किलें ठगी का पर्चा दर्ज होने के बाद बढ़ती ही जा रही है। पंकज त्रिवेदी के घर में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है पर वो अभी तक पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं गिरफ़्तारी से बचने के लिए हाथ पाँव मार रहे पंकज त्रिवेदी ने जहां पहले ठगी कर के सर्वोदय अस्पताल के डाक्टरों ओर पुलिस को उलझाए रखा वहीं अब वो अदालत को भी उलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। त्रिवेदी ने अपनी लगाई ज़मानत याचिका में ख़ुद का केस NRI कोर्ट में ट्रांसफ़र करने की माँग की है उन्होंने कहा कि उनके साथ ठगी में शामिल की गई लड़की हरजीत कौर रूबी इस समय विदेश में है जिस कारण उनका केस NRI कोर्ट में ट्रांसफ़र किया जाए। जिसके बाद अदालत ने उनकी दलील की जाँच के लिए 8 नवंबर की तारीख़ डाल दी है जिसमें ज़मानत मिलना या ना मिलना नहीं बल्कि केस की सुनवाई कौन सी अदालत करेगी ये फ़ैसला लेना है। करोड़ों की ठगी करने के बाद पंकज त्रिवेदी भूनिगत हो चुका है। जिनके काले चिट्ठों को जल्द ही उजागर किया जाएगा।
बिज़नेस ढील करके कइयों को बेवक़ूफ़ बना लूट चुका है त्रिवेदी:
बीजनेस की ढील करके जालंधर के कई लोगों को पंकज त्रिवेदी ने अपनी ठगी का शिकार बनाया है। जिसके ख़िलाफ़ अब ओर भी शिकायतें आने वाली है। ठगी के शिकार हुए लोग अब पुलिस कमिश्नर के दरबार पहुँच पंकज त्रिवेदी की ठगी के खिलाफ शिकायतें करने जा रहे है। कही एंबुलेंस तो कहीं ADVERTISING के ज़रिए ठगी के पीड़ित सामने आने लगे है।