BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
कैनेडा सरकार के द्वारा स्टडी वीज़ा पर कैनेडा जाने वाले युवाओं को बड़ा झटका देने की तैयारी कर दी है, कैनेडा में बढ़ रही बेरोज़गारी ओर विदेशी छात्रों का लगातार कैनेडा में रुझान दिखाने को लेकर कैनेडा सरकार अब फ़ैसला लेने जा रही है जिसमें बाहरी युवाओं जो स्टडी वीज़ा पर कैनेडा में आ रहे हैं उनके लिए स्पेशल कैप लगाने की तैयारी की जा रही है। ये जानकारी कैनेडा से प्रशासनिक अधिकारी मिलर के द्वारा दी गई है जिसमें उन्होंने साफ़ किया कि अब कैनेडा में बाहरी छात्रों के लगातार आने पर रोक लगाने के लिए से आदेश जारी किए है जिसको जल्द ही लागू किया जाएगा। मिलर के अनुसार कैनेडा में बाहरी छात्रों की गिनती वहा के मौजूदा से ज़्यादा हो गई है ओर बेरोज़गारी भी बढ़ रही है।
कैप में की जाएगी छात्रों की छँटनी
मिलर के अनुसार कैप में आने वाले छात्रों के आवेदनों पर जाँच की जाएगी जिसके आधार पर छटनी की जाएगी। उन्होंने साफ़ कहा कि जीआईसी बढ़ाने का भी ये मतलब था कि छात्र कैनेडा में कम आए।