BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
सट्टेबाज़ी में लोगों को धकेल खुद करोड़ों की लीगल इनलीगल प्राप्टी बनाने वाले शहर के बढ़े सट्टेबाज़ी के कारोबारियों पर क़ाबू पाना पुलिस प्रशासन के लिए बढ़ी चुनौती बन गई है। क्राकरी नाम के जालंधर के बुकीज को पकड़ने के बाद जिन बुकीज का नाम पुलिस के सामने आया था उन पर जालंधर की पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मेहरबानी कर दी। वर्ल्ड कप से पहलें जालंधर के बढ़े बुकीज जान ओर RP का सट्टे का नेटवर्क ध्वस्त करना जालंधर पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। वहीं पूरे पंजाब के बुकीज पर राज कर अपना बढ़े पैमाने पर सट्टेबाज़ी का नेटवर्क चलाने वाले बल्ली गुरदासपुर पर भी पुलिस मेहरबान है। जान आर पी सहित शहर के बढ़े बुकीज इन दिनों वर्ल्ड कप के मैचों से पहले तैयारी करके बैठे हैं ताकि लोगों को कैसे लूटा जा सका। अगर आम जनता को इनके सट्टेबाज़ी के गोरखधंधे का पता है तो क्या पुलिस को नही। इनके सट्टेबाज़ी के कुछ मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिए गए हैं जिनसे जालंधर में क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाया जाता था। अब देखना ये है कि बल्ली जान ओर आर पी पर पुलिस मेहरबानी करती है या कार्रवाई। इससे पहले भी क्राकरी नाम के युवक को सट्टेबाज़ी में गिरफ़्तार करने के बाद क्राकरी ने अपना धंधा फिर से चमकाया है। क्राकरी को पकड़ने के बाद भी जालंधर सी आई ए स्टाफ़ की पुलिस ने जान आर पी ओर बल्ली को मामले में नामज़द नहीं किया था।