7 स्कूली टीचरों सहित 70 के क़रीब लोग कोरोना पोसिट्व

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

पंजाब में स्कूलों को खोलने का सरकार का फ़ैसला ग़लत साबित हो रहा है। स्कूलों को खोलने के बाद पंजाब में स्कूली बच्चों ओर अध्यापकों की जान जोखिम में पड़ी है। जालंधर में कोरोना ने निरंतर भयानक रूप धारण कर लिया है। जिसमें स्कूलों की 7 टीचरों सहित 70 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोसटिव आई है।

में बुधवार को कोरोना के आंकड़े में एक बार फिर भारी उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग को बुधवार मिले नए मरीजों में 7 अध्यापक शामिल है जिनमें 4 सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल, 1-1 भार्गव केम्प सरकारी स्कूल, गाखलां के सेक्रेड हार्ट कान्वेंट तथा स्टेट पब्लिक स्कूल शाहकोट शुमार है। इसके अतिरिक्त नए मरीजों में माल रोड, लाजपत नगर, सूर्य एन्क्लेव, दिलबाग नगर, संजय गांधी नगर, अली मोहल्ला, आदमपुर, फिल्लौर व करतारपुर से सम्बंधित है। 1 संक्रमित ने दम तोड़ दिया है। बुधवार कुल 76 नए मरीज मिले है जिनमे से 67 जिले से सम्बंधित है तो 9 जिले से बाहर के है।