BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA
जालंधर में बीते दिनों साईं ओवरसीज़ में रेड के मामले में बढी कार्रवाई होने जा रही है। साईं ओवरसीज़ के खिलाफ आई टी, जम्मू पुलिस ओर पटियाला प्रशासन के द्वारा जो कुछ दिन पहले उनके आफ़िस का ताला तोड़कर सर्च की गई थी उसमें भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद हुए है। बच्चों को विदेश भेजने के लिए कोई ऐसे दस्तावेज उनकी फ़ाईल में लगाए हैं जो बिल्कुल फेक थे जिसके बाद साईं ओवरसीज़ की मुश्किलें तो बढ़ी ही है उनकी मुश्किलें भी बढ़ी है जो लोग उनके द्वारा विदेश में गए है। रेड पार्टी के पास कई ऐसे बच्चों के दस्तावेज मौजूद है जो डुप्लेक्टस लगाकर बच्चों ने वीजे अपनाई किए थे जिसके आधार पर बच्चे विदेश भी सैटल हो गए। अब विदेश में सैटल हुए उन बच्चों की शिकायतें रेड करने वाली टीम एमबेसी को सौंपेगी। जो विदेश में सैटल बच्चों पर शिकंजा कसेगी। वहीं फ़ंडिंग का खेल खेलने में जिन बैंक के अधिकारियों की भूमिका सामने आएगी उनके भी जाँच में शामिल किया गया है।