BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
लुटेरों की उम्मीदों पर पंजाब की सबसे ज़्यादा तेज तरार ज़िले की होशियारपुर पुलिस ने पानी फेर दिया है। लुटेरों को उम्मीद थी कि होशियारपुर ज़िले का ज्वैलर उन्हें 8 लाख रूपए फिरौती देगा। जिसके लिए लुटेरों ने विदेशों नंबरों से इंटरनेट काल करके होशियारपुर के ज्वैलर को खूब धमकाया ओर जल्द फिरौती देने की माँग की। पर मामला एसएसपी होशियारपुर अमनीत कौंडल के ध्यान में आते ही उन्होंने एस पी डी रविंद्र पाल सिंह संधू के द्वारा बनाई विशेष टीम को जाँच सौंपी तो मात्र तीन दिन में पुलिस ने पंजाब के बठिंडा से तीन आरोपी क़ाबू कर लिए। जिन्हें गिरफ़्तार करने पर पुलिस को ओर भी बढ़ी सफलता तब मिली जब फिरौती माँगने वालों ने पहले भी फिरौती की वारदातों को अंजाम देने की बात क़बूल ली।
एस पी डी रविंद्र पाल संधू ने बताया कि होशियारपुर के जैन ज्वैलर के मालिक अनूप ने पुलिस को बताया कि विदेशी नंबर से उनसे 8 लाख की फिरौती माँगी जा रही है जो पुलिस ने उसे लुटेरों को कोई पैसा ना देने की अपील करके मामले को टेकनिकल तरीक़े से जाँच की तो बठिंडा से तीन लोगों को गिरफ़्तार किया। जो पुलिस ने तीन लुटेरे सुखविंदर गगी,अकाशदीप सिंह,गगनदीप सिंह सभी निवासी बठिंडा को क़ाबू किया। जिनके पास से VOICE चेंजर मोबाईल व क़रीब एक लाख फिरौती की रक़म जो उन्होंने कोटकपूरा के किसी ज्वैलर से फिरौती माँग ऐंठी थी। सभी आरोपियो को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा।