BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
पंजाब में आगामी चुनावों में वोटरों को लुभाने के लिए जहां मुफ़्त बिजली लोगों को देने के बढ़े बढ़े वायदे करने वाली सरकार के पास लोगों को पैसे खर्च करके भी बिजली देनी मुश्किल हो रही है। लोगों में पिछले दो दिनों से बिजली की सप्लाई के लिए जहां हाहाकार मचना शुरू हो गई है। वहीं नेताओं के मुफ़्त बिजली देने के बढ़े वायदे चुनावों से पहले ही झूठे साबित हो रहे है। पंजाब में लगातार चार बिजली के थर्मल प्लांट बंद हो गए है जिस कारण बिजली के कट लगने शुरू हो गए है। कोयले की कमी के कारण जहां बिजली कट लगातार बढ़ेंगे वहीं पंजाब में बिजली ना होने के कारण ब्लैक आउट का ख़तरा मंडराने लगा है। सरकारों के पास बिजली पूरी करने का कोई रास्ता नहीं है,फ़ैक्ट्रियो का काम दिन ब दिन बदतर होता जा रहा है पर सरकारें अपनी वोट बैंक को लुभाने के लिए दावे कर रही है। वहीं लोग मुफ़्त बिजली के चक्कर में वोट बैंक को किस तरफ़ लेकर जाते हैं ये देखने वाली बात होगी।