ठग A 2 Z ट्रैवल एजेंट के साथ मेडिकल वाले से भी लुटे जालंधर की जनता

BURNING NEWS ✍️ RAJESH SHARMA 

जालंधर में बीते दिन पीपीआर मॉल के पास लोगों से करोड़ों रुपए इकट्ठा करके फरार हुए

ट्रैवल एजेंट से लुटने के बाद जनता सिर्फ ट्रैवल एजेंट से ही नहीं बल्कि जालंधर के ही एक मेडिकल वाले से भी लूटी है। पी पी आर मॉल में स्थित ए टू जेड इमीग्रेशन कंपनी के द्वारा जहां लोगों से पैसे इकट्ठे कर फरार होने का मामला सामने आया है वहीं उक्त ट्रैवल एजेंट विदेश भेजने से पहले जालंधर के बस स्टैंड के पास स्थित सहोता कंपलेक्स में एक मेडिकल वाले के पास लोगों को मेडिकल करवाने के लिए भेजता था जो मेडिकल वाले की फरार ट्रैवल एजेंट के साथ बढ़िया पैमाने पर सांठगांठ थी जो मेडिकल वाले को पहले से ही पता था कि उक्त ट्रैवल एजेंट यहां से फरार होने वाला है जहां ट्रैवल एजेंट इन लोगों को विदेश भेजने के नाम पर धोखा वहीं मेडिकल वाले ने विदेश भेजने के नाम पर मेडिकल करके लोगों को खूब लूटा। अब ठग ट्रैवल एजेंट तो फरार हो चुका है पर मेडिकल वाला लोगों के रुपए वापस करने में आनाकानी कर रहा है जिसके खिलाफ भी लोग एकत्रित होकर शिकायत करने जा रहे हैं। तारनाम से चल रहे इस मेडिकल की दुकान पहले से ही गलत ढंग से चलाई जा रही हैं जिनके पास ना तो कोई डॉक्टर हैं पर फिर भी यह लोगों के मेडिकल करके उन्हें विदेश भेज रहे हैं यह भी पता चला है कि स्टार नाम से मेडिकल खोल कर किसके साथ साथ ट्रैवल एजेंसी का भी धंधा कर रहा है जो पुलिस मेडिकल वाले की भूमिका की भी जांच में जुट गई है जो जल्द ही पुलिस मेडिकल वाले को हिरासत में लेकर फरार ट्रैवल एजेंट के बारे में पूछताछ कर सकती है।