हवाई बातों से ही दर्ज हो गया डाक्टर बलराज गुप्ता पर मामला ?

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

गर्भपात के आरोपो में घिरे डाक्टर बलराज गुप्ता पर गर्भपात करने का मामला तो जालंधर पुलिस ने दर्ज कर दिया पर वो मामला मात्र हवा में की गई बातो पर ही दर्ज कर दिया गया। बाहर से एक व्यक्ति आता है ओर असपताल में हंगामा करके डाक्टर पर 25 हज़ार रूपए लेकर महिला का गर्भपात करने का आरोप लगा देता है। जिसके बाद जालंधर पुलिस तो मामले की जाँच के लिए आरोप लगाने वाले को थाने ले जाती है ओर आरोपो के प्रूफ़ माँगती है पर इसी बीच सिविल-सर्जन के फ़ोन के बाद डाक्टर बलराज गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया जाता है।  अब डाक्टर बलराज के खिलाफ लगे आरोपो की सच्चाई के लिए पुलिस प्रूफ़ माँग रही है जिनको देने में आरोप लगाने वाला पक्ष देरी पर देरी कर रहा है। जिसमें डाक्टर की परेशानी बढ़ती जा रही है। असपताल का सारा काम ठप्प होने के कारण  डाक्टर की परेशानी बढ़ती जा रही है।

डाक्टर बलराज गुप्ता ने आरोप लगाया कि उन पर दर्ज मामला झूठा है उन्हें साज़िश के तहत फँसाया जा रहा है। जबकि अब मामले की जाँच में पुलिस को प्रूफ़ तक नही दिए जा रहे। उनहोने पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर से माँग की कि उन पर दर्ज मामले को रद्द कर उन्हें इंसाफ़ दिलाया जाए।