BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
गर्भपात के आरोपो में घिरे जालंधर के रत्न असपताल के डाकटर बलराज गुप्ता की मुश्किलें अब कम होने लगी है। डाकटर पर गर्भपात करने की एफ आई आर दर्ज करने के बाद जालंधर पुलिस की जाँच जैसे ही आगे बढ़नी शुरू हुई तो वैसे ही डाकटर पर लगे आरोप भी बेबुनियाद साबित होने शुरू हो गए है। पुलिस ने डाकटर बलराज गुप्ता पर गर्भपात का मामला दर्ज करने के बाद शिकायतकर्ताओं को जाँच में शामिल कर गर्भपात होने ओर डाकटर को 25000 रूपए देने के प्रूफ़ माँगे थे जो प्रूफ़ अब शिकायतकर्ता देने से हिचका रहे है। वही शिकायतकर्ताओं के इस रवैये से पुलिस को भी अब दाल में कुछ काला नज़र आने लगा है। पुलिस को जाँच में डाकटर बलराज कोल खिलाफ दर्ज मामले में संतुष्टि पूर्वक प्रूफ़ नही मिल रहे है। जिससे डाकटर बलराज की मुश्किलें आने वाले दिनो में कम गोल सकती है। वही डाकटर पहले दिन से आरोप लगा रहे थे कि उन पर मामला रंजिश के तहत किसी ने दर्ज करवाया है।