कल पकडे थे मशहूर गैंगसटर तो आज पकडे बैंक लुटेरे

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कल पंजाब के मशहूर गैंगसटरो को गिरफ़्तार करने के बाद होशियारपुर पुलिस ने अब बैंक लूटने वाले डकैतों को काबू किया है।

जालंधर में हुई बैंक डकैती के आरोपियों को गिरफ्तार करने में होशियारपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की थी कि इसी के बाद अब पुलिस ने पंजाब में करीब 3 बैंकों में लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले लुटेरों को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। एसएसपी नवजोत सिंह माहल ने बताया कि होशियारपुर के एसपी इन्वेस्टिगेशन रविंद्र पाल संधू की टीम के सदस्यों व सीआईए स्टाफ के इंचार्ज शिवकुमार ने पंजाब में बैंकों में डकैती करने वाले दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 3 लाख 85 हज़ार रुपए बरामद करने के साथ 17 एटीएम कार्ड भी बरामद किए है। उक्त युवकों के पास भारी मात्रा में असला भी बरामद किया गया है। पहले पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील दत्त पुत्र बलदेव दत्त निवासी  हरियाणा जिला होशियारपुर, सुखविंदर सिंह उर्फ सूखा निवासी प्रेम नगर व बलविंदर सिंह उर्फ सोनू पुत्र सरवन सिंह निवासी प्रेम नगर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। वही अब पुलिस ने होशियारपुर में बैंक डकैती करके गार्ड को गोली मारने के बाद फरार चल रहे आरोपियों सतपाल उर्फ सत्ता पुत्र तरसेम सिंह निवासी हरियाणा व गुरिंदर सिंह उर्फ गिंदा पुत्र मनजीत सिंह निवासी दसूहा को काबू किया है। उक्त युवकों ने यूको बैंक ग में डकैती के समय गार्ड को गोली मारी थी। जिनकी पूछताछ के बाद पता चला कि दोषियों ने पंजाब एंड सिंध बैंक गांव  जिला होशियारपुर में 3 लाख 85 हज़ार रूपए लूटे थे।वह वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटरी भी उक्त लोगों से बरामद की गई है इन दोनों दोषियों ने सुजीत सिंह जीता निवासी गांव अदमवाल थाना सदर होशियारपुर के साथ मिलकर करीब 4 महीने पहले 80000 की लूट की थी। जिनके खिलाफ सुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी आदमपुर जालंधर ने मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने मामलों को ट्रेस करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार किया।