अनाज की पर्ची न देने पर डीपू होल्डर का कत्ल

BURNING NEWS✍️ (साहिल गुप्ता)

कोरोना की मार से जूझ रहे देश भर के लोग जहाँ काम काज ठप्प होने के कारण घरों में बंद है। वही सरकार द्वारा काम धंधे बंद होने के कारण लोग भूख से ना मरे इस लिए डिपू होल्डरों को सरकारी अनाज बाँटा जा रहा है पर पंजाब में एेसी वारदात सामने आई जहाँ अनाज ना मिलने पर युवको ने डिपू होल्डर का क़त्ल कर दिया। घटना पंजाब के कपूरथला इलाके की है।

कपूरथला में थाना सिटी के अधीन पड़ते मोहल्ला लाहोरी गेट में उस वक्त दहशत का महोल पैदा हो गया जब एक डिपू होल्डर की तरफ से मोदी सरकार द्वारा आई गेहूं की पर्ची बांटी जा रही थी तब लिस्ट में नाम न होने की वजह से एक परिवार को पर्ची नही दी गई। गुस्से में आये उक्त परिवार की एक महिला व दो युवकों द्वारा डिपू होल्डर पर हमला कर दिया गया डिपू होल्डर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक अनिल महाजन पुत्र कसीटा लाल निवासी लाहोरी गेट के भतीजे अंकुश ने बताया कि की मृतक अनिल और उसका सखा भाई दोनों मिल कर डिपू होल्डर का काम करते थे। आज जब वह मोदी सरकार की तरफ़ से आए हुए अनाज की पर्ची मोहल्ले में बांट रहे थे तो एक परिवार का लिस्ट में नाम न होने की बजह से मृतक अनिल ने पर्ची नही दी। जिस कारण उक्त परिवार के सदस्यों ने उस पर हमला कर दिया। डिपू होल्डर की मौके पर ही मौत हो गई घटना स्थल पर पहुची थाना सिटी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिया है इस संबंध में एस पी मनदीप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीड़ितों के बयान ले लिए गए है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच दौरान आगे की करवाई की जाएगी।