रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 400 रुपये तक कटौती

BURNING NEWS✍️RAJESH SHARMA 

केंद्र सरकार ने आज यानी बुधवार, 30 अगस्त 2023 से एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) के दाम में 400 रुपये तक कटौती की है. आम लोगों को रसोई गैस सिलेंडर 200 रुपये सस्ता मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता गैस सिलेंडर मिलेगा।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड़ लाभार्थियों को 400 रुपये सस्ता रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा. इस योजना के तहत 75 लाख और जोड़े जाएंगे. केंद्र सरकार के इस छूट से कुल 33 करोड़ रसोई गैस​ सिलेंडर उपभोक्ता को लाभ पहुंचेगा।

अब कितनी हुई गैस सिलेंडर की कीमत 

केंद्र सरकार के इस एलान के बाद अब नई दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो चुकी है. भोपाल में 908 रुपये, जयपुर में 906 रुपये हो चुकी है. कोलकाता में 1129 रुपये से घटकर 929 रुपये, मुंबई में इसकी कीमत 1102.50 रुपये से घटकर 902.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है. इसी तरह, चेन्नई में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये हो चुकी है.

7,680 करोड़ का बढ़ेगा बोझ 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओणम और रक्षाबंधन के त्योहार पर दाम घटाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बहनों को बड़ा तोहफा दिया है. इस फैसले से सरकार पर वित्त वर्ष 2023-24 में 7,680 करोड़ का बोझ बढ़ेगा.