BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
नाइजीरिया से भारत का वर्क परमिट लेकर भारत में नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले 25 नाइजीरियन तस्करों पर जालंधर देहात की पुलिस ही भारी पड़ी हुई है।जालंधर के एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल ने पिछले एक साल में 25 नाइजीरियन को जेलो में भेजा है। बढ़ी कामयाबी हासिल करने वाले एक मात्र एस.एस.पी मे आज फिर 3 नाइजीरियन को हैरोईन सहित क़ाबू किया।
पंजाब सरकार द्वारा सूबे में नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जालंधर देहात पुलिस ने 5 अलग अलग केसो में अलग अलग जगहों 3 नाइजीरियन नागरिकों को 2 किलो 325 ग्राम हीरोइन और 88 किलो चुरापोस्त के साथ 6 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है ।
एस एस पी जालंधर नवजोत सिंह माहल ने बताया कि यह सभी गिरफ्तारियां एस.पी हैडकवारटर रविनदर पाल सिंह संधू की निगरानी में थाना करतारपुर , भोगपुर और शाहकोट इलाके में लगाये गए अलग अलग नाको से हुई है । जिसमें पकड़े गए सभी लोग पहले भी इसी तरह के कई केसो में वांछित है । वही पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों नाइजीरियन व्यक्ति वरक वीज़ा लेकर भारत आये थे औऱ दिल्ली से हीरोइन ले कर इसे जालंधर के शाहकोट इलाके सप्लाई देने आए थे और इन सभी का वीजे खत्म हो चुके है ।
जालंधर देहात के एस एस पी देहात नवजोत सिंह ने बताया कि इस साल जालंधर देहात पुलिस ने अब तक 25 नाइजीरियन व्यक्तियों को हीरोइन के साथ काबू किया है ।
वही जालंधर देहात पुलिस ने इस साल 37 किलो 444 ग्राम हीरोइन बरामद की है ।