पंजाब में ये कैसा कर्फ़्यू,वोटों की राजनीति ने किया पुलिस का ख़ौफ़ ख़त्म

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma

कोरोना वायरस से बचने के लिए किए लाँक डाउन ओर पंजाब में कर्फ़्यू को देख लग ही नही रहा कि यहाँ लोगो को अपनी या दूसरों की जान की फ़िकर है। विदेशों में लाँक डाउन के बाद वहाँ के लोगो पर पुलिस का एक्शन ओर भारत में पुलिस के एक्शन पर वोटों की राजनीति का एक्शन कही भारत वासियों को मौत की नींद ना सुला दें। पंजाब में मात्र लाँक डाउन ही नही बल्कि कर्फ़्यू भी है पर उसके बावजूद पंजाब में लोगो को कोई ख़ौफ़ नही है। पंजाब में वोटों की राजनीति ने लोगो की जान पर खेलना शुरू कर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जहाँ लोगो को हाथ जोड़कर घरों में रहने की अपील कर रहे है वही पंजाब में राजनीतिक लोग अपनी वोटों को पक्का करने के लिए लोगो को ख़ुश करने के लिए उनके पास बनवा उन्हें घरों से बाहर घूमने की इजाज़त दिलवा रहे है।

आई कार्ड लेकर निभाई जा रही है रिश्तेदारियाँ: जालंधर की बात करे तो यहाँ लोग मैजिसटरेट का कार्ड बनवाकर सड़कों पर बिना डर घूम रहे है कोई सेवा के नाम पर तो कोई सामान डिलीवर के। पर आई कार्ड की आड़ में अपने निजी कार्य कर रहे है।

पुलिस मुलाजिमों को ससपेंड के बाद पंजाब के लोगो के हौंसले हुए ओर बुलंद:

लोगो को कर्फ़्यू के बावजूद घरों से निकलने पर जिन पुलिस मुलाजिमों ने लोगो को डंडे से पीटा वो मुलाजिम ससपेंड कर दिए गए। हालाँकि डंडों से पीटना ग़लत था पर इससे पंजाब के रहने वाले कुछ एेसे लोग है जिनके हौंसले ओर बुलंद हो गए है।

गलियो में बैठकर लोग बढ़ा रहे कोरोना:

जालंधर में लोगो को अभी तक ये समझ नही कि लाँक डाउन घर में रहकर होती है पर वो लोग गलियों में कुर्सियाँ लगाकर मोहल्ले में इकठे होकर बैठ जाते है। जिन पर पुलिस का डंडा भले ही ना चले पर क़ानून का डंडा चलना अनिवार्य है।