BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma
रिक्शा चालकों को पंजाब बंद के दौरान काम धंधा ना होने से रोटी से मोहताज होता देख उनके लिए अटूट लंगर लगाने वाले ईशू जी महाराज ने एक अलग मिसाल पेश की है।
सेंट्रल टाउन में जाने माने ईशू जी महाराज ने कहा कि लोक डाउन चलते सबसे जादा नुकसान रिक्शा वाले ओर दिहाड़ी पेशा मजदूर को हो रहा है और कई गरीब एेसे भी है जिनके पास ना तो घर है ना खाना। प्रशासन पूरी मदद कर रहा है साथ ही समाज सेवा संस्थाएं भी उनका साथ दे रही है। इसी में से शनि सेना सेवार्थ ट्रस्ट जालन्धर भी एेसे लोगों के लिए एक सहारा बन कर सामने आ कर मदर कर रही है। ट्रस्ट के मुखी और अध्यात्मिक गुरु ईशू जी महाराज ने सभी को घरों मै रहने और प्रशासन का साथ देने की अपील की है। उन्होंने ये भी कहा के लोकडाउन के चलते इसे लोगों को ट्रस्ट के द्वारा फूड पेकटस और राशन का समान बांटा जा रहा है और जरूरत मंद लोगों को वित्त सहायता भी दी जाएगी। ईशू जी महाराज ने प्रशासन और पुलिस द्वारा किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की और ओर लोगों को सरकार द्वारा बनाए नियमों की पालना करने की भी अपील की है। ईशू महाराज ने कहा कि जब तक उनकी सोसाइटी सहायता कर सकती है वो जी जान से करेंगे ताकि कोई भूखा ना रहे।