पत्रकार निखिल शर्मा को घर में किया होम क्वारटाईन:परिवार सहित

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

निजातम नगर में बुजुर्ग महिला का कोरोना टेसट पोस्टिव आने के बाद जालंधर के सिविल-प्रशासन की करोना से निपटने की खोखले दावों की पोल खोलने वाले पत्रकार निखिल शर्मा को उनके घर में परिवार सहित 14 दिनों के लिए कवारटाईन कर दिया है। निखिल शर्मा ने महिला के असपताल में कोरोना के इलाज में लापरवाही की पोल खोलने के साथ महिला का किन लोगो से मेलजोल था के बारे में उजागर किया था। निखिल ने आरोप लगाया कि पिछले काफी समय से कोरोना पोसटिव महिला के साथ या उनके परिवार के साथ उनका कोई मेल झोल नही था पर प्रशासन ने अपनी पोल खुलने रेल डर से उन्हें घर में एस डी एम के आदेशों पर कवारटाईन कर दिया।

सेहत विभाग ने ऐसा निजात्म नगर में कोरोना पॉजिटिव मिली बुजुर्ग महिला को लेकर किया है। हालाकि विभाग का कहना है कि निखिल शर्मा की मां बुजुर्ग महिला के संपर्क में थी। निख्वल ने कहा कि कालोनी में आयोजित हुए किसी कार्यक्रम में व ओर उनका परिवार नहीं तक नही हुआ।
उन्होंने तो खुद आश्रम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की लिस्ट प्रशासन को दी थी। ऐसे में उनके साथ ऐसा क्यों किया गया। बता दें कि निजात्म नगर में रहने वाली महिला को कोरोना वायरस हो गया था। बाद में पता चला था कि वह मोहल्ले के एक आश्रम में हुए होली के कार्यक्रम में लंगर भी बांट कर आई थी। उसके बाद से इलाके में दहशत सी फैली हुई है।