हाल-ए-ड्राईविंग ट्रैक एक समय पर ट्रैक पर दौड़ी दो गाड़ियां

BURNING NEWS✍️Rajesh Sharma 

जालंधर (राजेश शर्मा): ड्राईविंग लाईसैंस बनवाने हेतू लोगों की सुविधा तथा पारदर्शी प्रक्रिया के लिए जालंधर में बने ड्राईविंग ट्रैक के हालात किसी से छिपे नहीं हैं। हालात ये है कि ड्राईविंग टैस्ट देने के लिए लोगों को लम्बी कतारों का सामना करना पड़ता है। सरकार के इस फैसले के कारण आम जनता सुविधा मिल रही है या नहीं, इसके बारे में कहना मुश्किल है, लेकिन एक तथ्य है कि इस प्रक्रिया के कारण एजैंटी राज को बढ़ावा मिला है।

ड्राईविंग ट्रैक पर रिश्वत खोरी, परेशानी, असुविधा के कई किस्से तो आम है, लेकिन आज एक ऐसा किस्सा सामने आया, जिससे स्पष्ट है कि ड्राईविंग ट्रैक पर कहीं न कहीं घालमेल अवश्य हो रहा है।
हुआ यूं कि आज सुबह ड्राईविंग ट्रैक पर एक साथ दो गाड़ियां दौड़ पड़ी। ड्राईविंग टैस्ट के दौरान एक गाड़ी जब पार्किंग टैस्ट दे रही थी तो उसी दौरान पीछे से एक महिला अपनी लगज़री गाड़ी लेकर ट्रैक पर आ गई।
दोनो गाड़िया एक ट्रैक पर दौड़ती देखी तो हो हल्ला मच गया। जब सभी की नज़र इस और दौड़ी तो महिला को अपनी गाड़ी वापस रिवर्स ले जानी पड़ी।
बता दें कि ड्राईविंग ट्रैक पर नियम है कि टैस्ट के दौरान सिर्फ एक ही गाड़ी चलती है। जब एक गाड़ी अपना टैस्ट पूरा करके ट्रैक से बाहर निकलती है तो दूसरी गाड़ी को आगे जाने की अनुमति दी जाती है। एक गाड़ी का टैस्ट पूरा होने के बाद ही दूसरी गाड़ी को एंट्री मिलती है।
लेकिन एक समय पर दो गाड़ियां ट्रैक पर जाना समझ से परे है।
लेकिन आज इसके बिल्कुल उलट हुआ। अब सवाल ये है कि एक ही समय दो गाड़ियां का टैस्ट होने से लाईसैंस किसी एक को मिला या फिर दोनो को। ये तो डियूटी पर तैनात कर्मचारी ही बता सकत हैं। लेकिन बताएं भी किसे कोई पूछने वाला हो तो न।