BURNING NEWS✍️Rajesh sharma
लोकसभा चुनावों में आख़िर हार जीत का फ़ैसला होने में कुछ ही घंटे शेष रह गए है। जिसके लिए प्रशाषण के द्वारा ई वी एम मशीनों में वोटों की गिनती करने के लिए पुख़्ता इंतज़ाम कर दिए है। जालंधर के डी.सी वरिनदर शर्मा ओर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुललर ने जानकारी देते बताया कि वोटों की गिनती के लिए 600 के क़रीब मुलाजिमों की ड्यूटी लगाई गई है जो सुबह 6 बजे कपूरथला रोड पटवारखाने में दाखिल हो जाएँगे। जिसके साथ ही चुनावों की गिनती शुरू हो जाएगी जिसमें उम्मीदवारों की क़िस्मत का फ़ैसला होगा। जालंधर में कुल 1863 ई वी एम मशीनों में वोटों की गिनती के लिए जालंधर वासियों को भी बेसब्री से इंतज़ार है। वही मीडिया को कवरेज के लिए भी सुबह गिनती करने वाले मुलाजिमों के साथ ही अन्दर पटवारखाने में जाने दिया जाएगा।